उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
संतकबीर नगर में प्रेस क्लब के भवन के लिए डा० अय्यूब उपलब्ध कराएंगे धन, पत्रकारों से किया वादा
December 9, 2016 10:02 am
संवाददाता
संतकबीरनगर । पत्रकार पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्रकारों का एक दल पीस पार्टी के अध्यक्ष और खलीलाबाद के विधायक डा० अय्यूब से मिलकर प्रेस क्लब का भवन बनाने की बात कही । इस पर विधायक ने रज़ामंदी ज़ाह्रिर करते हुए डीएम संतकबीर नगर को गुरुवार चिट्ठी जारी कर कहा कि पत्रकारों द्वारा उपलब्ध कराई गई ज़मीन पर प्रेस क्लब का भवन अविलम्ब शुरु करवा दिया जाये । ज़रूरी धन उनके द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा । पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में सईद पठान,शैलेन्द्र त्रिपाठी,साहिल खान,अमित,आलमगीर,सोहन श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,बाबुल श्रीवास्तव,कल्याण भट्ट आदि सहित कई पत्रकार मौजूद रहे । डा० अय्यूब के इस कदम की सराहना की जा रही है ।