अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज: ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत
December 28, 2024 1:19 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर पुलिस चौकी के पास शनिवार सुबह ट्रक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।
बताया जाता है कि डुमरियागंज थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव निवासी 25 वर्षीय अखिलेश श्रीवास्तव पुत्र सुरेश श्रीवास्तव किसी काम के लिए भनवापुर जा रहे थे, जैसे ही वह शाहपुर पुलिस चौकी के कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक मौके पर ही मौत हो गई । शाहपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । जबकि ट्रक को कस्टडी में ले लिया गया है ।