उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीराजनीतिसिद्धार्थनगर
समाजवादी सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर चल रही है : राघवेन्द्र प्रताप सिंह
December 13, 2016 3:31 pm

संवाददाता
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) समाजवादी सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति पर चल रही है । नवरात्रि में हिन्दुओं को डीजे बजाने पर रोक लगाती है और बारावफात पर पुलिस के संरक्षण में खुलेआम डीजे बजाया गया । प्रशासन की दोहरी भूमिका पर हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे ।
उक्त बातें हियुवा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कही । वह मंगलवार को डुमरियागंद में पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे । श्री राघवेन्द्र प्रताप ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह भ्रष्ट सरकार हिन्दू विरोधी मानसिकता के अन्तर्गत कार्य कर रही है । पिछले विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि सपा मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति पर चल रही है , माँ दुर्गा पूजा के अवसर पर डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाता है और बारावफात के मौके पर पुलिस के संरक्षण में जमकर डीजे बजाया जाता है, यह हिन्दुओं का अपमान है । इसके विरुद्ध वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे । हियुवा नेता ने कहा कि प्रशासन के दोहरे मापदंड को जगजाहिर करने के लिए उन्होंने वीडियो क्लिप बनवाई है, इसे सबूत के तौर पर पेश किया जायेगा । वह हिन्दुओं का अपमान नहीं होने देंगे , इसके लिए वह हर कुर्बानी देने को तैयार हैं । अन्त में श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट और मुस्लिम परस्त सरकार को जनता उखाड़ फेंके , तभी हमारा सम्मान शेष रहेगा । प्रेस वार्ता के दौरान हियुवा नेता लवकुश ओझा भी मौजूद रहे ।