ताज़ा खबर

समाजवादी नमक वितरण करते हुए माता प्रसाद पाँडेय

सिद्धार्थनगर ज़िले में विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने समाजवादी नमक बाँटकर किया योजना का शुभारंभ

समाजवादी नमक वितरण करते हुए माता प्रसाद पाँडेय
समाजवादी नमक वितरण करते हुए माता प्रसाद पाँडेय

 

प्रभाव इंडिया न्यूज़
इटवा। सपा सरकार लगातार अच्छे काम करने की कोशिश करती है कि यूपी के लोगों का स्वास्थ्य और उनकी शिक्षा बेहतर हो। आपका और आने वाली पीढ़ी का स्वास्थ्य बेहतर हो, ये हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने स्थानीय कस्बे में स्थित समुदायिक स्वास्थ केन्द्र परिसर में “समाजवादी नमक” के नाम से गरीबों के लिये डबल फोर्टिफाइड नमक (डीएफएस) योजना के वितरण समारोह में कही। इस मौके पर जिले में इस योजना की शुरूआत हुआ। माता पसाद पाण्डेय ने कहा कि पिछले माह प्रदेश में अफवाह फैल गयी थी कि गुजरात से प्रदेश में नमक आना बंद हो गया है और टाटा ने नमक का दाम बढा़ दिया है। कई जगहों पर चार सौ रुपये प्रति किलो में नमक बिका था। नमक खरीदने के लिए राज्य में कई जगहों पर बाजारों में दुकाने लूटने तक की खबरें आयीं थीं। जिसको देखते हुये समाजवादी सरकार ने ये महत्वाकांक्षी योजना चलाई है। जिसका सीधा लाभ गरीबों को मिलेगा। विस अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोट बन्द करने से सिर्फ आम जनता को तकलीफ हो रही है। कालेधन वालों को कोई समस्या नहीं है। कालेधन वाले लाइनों में नहीं खड़े हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब तबका हो रहा है। लोग चुनाव में इस सरकार को जवाब देंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जूबेर बेग, अजय चौधरी, बृजभूषण प्रधान , अमित दूबे, नईमुल्लाह, विरेन्द्र सिंह, सूरेश मिश्रा, दुर्गा प्रसाद, राजेन्द्र जायसवाल, अमरूल्लाह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india