उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश सरकार 394 महिलाओं को करेगी सम्मानित, सीएम अखिलेश के हाथों मिलेगा पुरस्कार
December 18, 2016 7:54 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार इस बार 394 महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेगी। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन महिलाओं को एक-एक लाख रुपये व प्रमाण पत्र देंगे।
इनमें 306 महिला ग्राम प्रधान शामिल हैं , इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली 88 महिलाओं को भी शामिल है किया गया है । पुरस्कारों की सूची में डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सरिता सक्सेना व लखनऊ विवि की चीफ प्रॉक्टर डॉ. निशि पांडेय भी शामिल हैं। अखिलेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर यह पुरस्कार देने की बात कह रही है ।