उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबस्तीसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर के बेंवा चौराहे पर सेंट्रल बैंक के बाहर लाइनों के लिए कई तरह के जुगाड़ अपना रहे है |
December 19, 2016 4:12 am
जीएच क़ादिर प्रभाव इंडिया के लिए
सिद्धार्थनगर जिले के बेवा चौराहे पर स्थित सेंट्रल बैंक के खाताधारको में नोट बंदी के 41 वे दिन भी अपने पैसे निकालने में बेचैनी कम नहीं हुयी है बैंक खुलने से पहले ही लोग अपनी बारी के इन्तेजार में अपने अपने जूते चप्पल,एवं ईंट, न्यूज़ पेपर,पानी के गिलास,आदि को रखकर बैंक खुलने और काउंटर तक पहुचने तक का इन्तेजाम सुबह से ही कर रखा है, तस्वीरो में साफ़ झलक रहा है कि लोगो में पैसे निकालने की जुगत में कैसे कैसे तरीके अपना रहे है |सरकार जो भी दावा करे लेकिन कुल मिलकर सच्च्चाई ये है कि नोट बंदी के 41 वे दिन भी आम जन की तकलीफे ज्यो की त्यों बरक़रार है |