उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध खड़े होना मेरा कर्तव्य है : अतीक अहमद
December 24, 2016 6:09 am

जीएच कादिर
कानपुर : शहर के कैंट विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी से टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद का कहना है कि वह अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाते रहने को हमेशा अपना फर्ज़ मानते हैं । मैं उन्हीं लोगों की नजरों में खटकता हूँ जो अन्याय और अत्याचार का समर्थन करते हैं |
गरीबों और बेरोज़गारों में अपनी भावनात्मक पकड़ रखने वाले सपा प्रत्याशी अतीक अहमद का जिस तरह से कानपुर में ज़बरदस्त स्वागत हुआ है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कानपुर के बेरोजगार और परेशान जनता उनमें अपना अक्स देखती है ।

बता दे किकानपुर की कैंट विधान सभा सीट मुसलिम बाहुल्य है, जहाँ 50% से अधिक मुसलमान मतदाता हैं । वहीं के अतहर आलम कहते हैं कि इस क्षेत्र में अतीक अहमद जैसे नेता की ज़रूरत है जो गरीबों और मज़लूमों के हक़ की लड़ाई लड़ता हो । यही सपा कंडीडेट अतीक अहमद भी कहते हैं कि उन्हें जनता को उनका वाजिब हक दिलाने से मतलब है बाकी कौन क्या कहता है , इससे उन्हें कोई फर्क नहीं है ।