बेनी प्रसाद ने बेटे के लिए मांगी मंत्री अरविंद सिंह गोप की सीट, आज़म खान ने भी अपने चहेतों के लिए मुलायम से मांगा टिकट
December 27, 2016 4:14 pm
लखनऊ : बेनी प्रसाद वर्मा के बारे में बताया जाता है कि वह अपने बेटे के लिए मंत्री अरविंद सिंह गोप की सीट को मुलायम सिंह यादव से माँगा है । वहीं आजम खान ने भी अपने चहेतों के लिए मुलायम सिंह यादव से टिकटों की माँग की है । जानकारी मिली है कि लगे हाथ कई और समाजवादी नेता टिकटों की माँग सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह से कर सकते हैं , वह लोग अपनी अपनी लिस्ट तैयार कर चुके हैं ।