उत्तर प्रदेशराजनीतिसिद्धार्थनगर
बसपा के डिड़ई कार्यालय का सैयदा ने किया उद्घाटन
January 3, 2017 3:37 pm
संवाददाता ” प्रभाव इंडिया”
डुमरियागँज : सिद्धार्थनगर के डुमरियागँज विधान सभा के डिड़ई में बसपा कार्यालय का उद्घाटन विधान सभी प्रभारी सैयदा ख़ातून ने किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए सैयदा ख़ातून ने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव में जुट जायें, बसपा की सरकार की बहुमत से बन रही है , सभी पार्टियां जनता को छल रही है , केवल बसपा ही गरीबों दलितों और अल्पसंख्यकों की हितैषी है ।
उद्घाटन के अवसर पर मो० सादिक पूर्व प्रमुख , माया राम पाण्डेय ,रज्जाक,बच्चा राम बौद्ध ,मेवा लाल चौधरी ,श्री राम गौतम , अजय चौधरी ,बालकृष्ण ओझा ,इस्लाम प्रधान , जहीर मलिक , इन्द्रजीत , अतहर आदि बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।