अमर सिंह का बड़ा बयान, शिवपाल के दागियों ने अखिलेश का समर्थन किया, चार वर्ष की उम्र से अखिलेश को शिवपाल ने पाला पोशा, मुलायम अकेले और बेहैसियत हैं, मैंने एक कौड़ी का सपा से नहीं किया बिजनेस
January 6, 2017 10:06 am
अमर सिंह ने अपना मुंह खोला, रामगोपाल, किरनमय नंदा को लिया आड़े हाथों, अमर ने कहा कि राजनाथ सिंह के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे, बसपा रहे , कांग्रेस में रहे, इशारा था नरेश अग्रवाल, उन्हें सर्वदलीय नेता कहा, अमर ने कहा कि शिवपाल के दागियों ने अखिलेश को समर्थन दिया, पापियों ने अखिलेश से मिलकर अपना दाग धो लिया है ।