ताज़ा खबर

20170117_140609

खलीलाबाद के सभासद नकी हैदर ने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम अखिलेश के समर्थन में जमकर मनाया जश्न

20170117_140609

सोमवार की शाम को चुनाव आयोग का निर्णय आते ही समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं में जोश भर गया । समर्थकों ने सपा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के जयकारे लगाये ।
इसी कड़ी में खलीलाबाद के युवा सपा नेता एवं सभासद नकी हैदर भी अपने समर्थकों की लम्बी फौज के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई देने के लिए उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर पहुंचें ।
वहाँ पर सीएम अखिलेश यादव की जय जय कार के नारे लगाते हुए आपस में मिठाई बाँटा और आतिशबाजी की गई ।
जश्न से लबरेज सपा नेता एवं सभासद नकी हैदर के साथ मध्य प्रदेश से सपा नेता यादुवेन्द्र यादव, खलीलाबाद से विपिन यादव एवं लखीमपुर से पिनटू यादव के साथ मौजूद रहे । सपा नेता नकी हैदर ने अपने बयान में इस जीत को न्याय की जीत बताया है, उन्होंने कहा की पिछले कई महीनों से कार्यकर्ता बहुत दुःखी थे हम लोगों के सामने बड़ी ही विकट समस्या थी लेकिन हम लोग हर हाल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहते थे । विकास पुरुष सीएम को जनता भी पुनः मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है । चुनाव आयोग के इस निर्णय से षडयन्त्रकारी शक्तियाँ पस्त हो गई है । अब हम लोग विकास को लेकर चुनाव में जाएगे और पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर नेता जी मुलायम सिंह को जीत का तोहफा देने का काम करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india