कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के दिशा निर्देश पर करेंगे काम : मशहूर अली
January 22, 2017 3:37 am
अनवर शाह
बर्डपुर – सिद्धार्थनगर । अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बस्ती मंडल उपाध्यक्ष एवं शोहरतगढ विधानसभा-302 कांग्रेस पार्टी से टिकट के दावेदार मशहूर अली ने कहा की मै और मेरी स्पेशल टीम 27 साल यू. पी. बेहाल की टीम (313 कार्यकर्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राज बब्बर जी के साथ तन मन से हैं और क्षेत्र मे लोगों से दिन-रात जनसम्पर्क करके मिल रहे हैं उनको कांग्रेस पार्टी मे जोड रहे हैं और ईश्वर ने चाहा 302 शोहरतगढ की सीट कांग्रेस की झोली मे होगी और सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अपने अपने क्षेत्र मे और पूरे विधानसभा क्षेत्र मे भी दिलोजान से मेहनत करें
ज्ञात हो की आज कांग्रेस पार्टी और सपा के गठबंधन के टूटने के बाद मीटींग से बाहर निकलते वक्त प्रेश वार्ता मे माननीय राज बब्बर जी ने कहा की हम प्रदेश मे बिना गठबंधन के पूरी मेहनत लगन के साथ विधानसभा चुनाव लड रहे हैं प्रदेश के सभी सीटों पर ..