ताज़ा खबर

in22_shivpal_singh_1216071e

“लक्ष्मण सम्मान ” से नवाज़े जायेंगे शिवपाल यादव

in22_shivpal_singh_1216071e

लखनऊ :  समाजवादी बौद्धिक सभा की बैठक विधायक निवास स्थित सभाकक्ष में प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो0 पंकज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव को त्यागमयी भातृ-परम्परा को निभाने के लिए ”लक्ष्मण” सम्मान से बसंत पंचमी व निराला जयंती के उपलक्ष्य में 1 फरवरी 2017 तदानुसार माघ षुक्ल पंचमी संवत् को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी चिन्तक व चिन्तन सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि राजनीति की कठोर व निर्मम वीथिकाओं में रहते हुए भी आज के घोर भौतिकवादी कलियुग मंे शिवपाल सिंह यादव ने जिस तरह से अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का साथ दिया है, अपने आप में अनूठा उदाहरण है। उन्होंने नेताजी का साथ हर समय साये की भांति हर संकट, संघर्ष और संक्रमण में दिया है। नेताजी का साथ देने में उन्हांेने राजनीतिक नफा-नुकसान यहां तक जीवन की भी परवाह नहीं की। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी चट्टान की तरह साथ खड़े रहे।
श्री मिश्र ने कहा कि लक्ष्मण की तरह आदर्श व अनुकरणीय भातृ-परम्परा भातृव्रता को उन्होंने पूरी प्रतिबद्धता से जिस तरह आगे बढ़ाया है, आने वाले दौर में उनकी मिसाल दी जाएगी।
दीपक ने कहा कि समाजवादी आंदोलन व राजनीति में कुछ जोडि़यां एक दूसरे के पूरक व पर्याय के रूप में जानी जाती हैं, जिसमें गांधी-लोहिया, लोहिया-जयप्रकाश, लिमए-लोकबन्धु, जनेश्वर-मुलायाम की जोड़ी उल्लेखनीय है। इसी श्रृंखला की अगली कड़ी मुलायाम-शिवपाल की जोड़ी बन चुकी है। दुनिया में आदर्श भाई के रूप में फिडेल कास्त्रो-राउल कास्त्रो की तरह मुलायम-शिवपाल का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाने लगा है।
समाजवादी नेता अभय यादव ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि शिवपाल सिंह यादव ने नेताजी के हर जन-संघर्षों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उनके जैसा भाई मिलना किस्मत की बात है। लोग दुआओं में शिवपाल जैसे भाई मांगेंगे। अभय ने कहा कि आज की तारीख में शिवपाल लोकोक्ति बन गये हैं, लोग कहने लगे है ”भाई हो तो शिवपाल जैसा।”
इस दिन शिवपाल सिंह यादव जी का जन्मदिन भी है। सम्मान में लक्ष्मण की रजत प्रतिमा तथा निराला व लोहिया साहित्य के साथ-साथ 51 हजार रूपये की राशि भी प्रदान की जाएगी।

(खबर का स्रोत : जनता की आवाज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india