ताज़ा खबर

20170211_062017

शोहरतगढ़ : मुन्नू चौधरी नेे बसपा छोड़ा, सपा में हुए शामिल

20170211_062017

सिद्धार्थनगर  : शोहरतगढ़ विधान सभा से बसपा से प्रभारी रहे पूर्व जिला पंचयात सदस्य व सिद्धार्थ नगर गन्ना समिति (केन) के अध्यक्ष अक़ील अहमद उर्फ़ मुन्नू चौधरी नेे  शुुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
अक़ील के पार्टी ज्इ्निंग से पार्टी को शोहरतगढ़ विधानसभा सहित इटवा, कपिलवस्तु सहित कई विधानसभा में फायदा होगा।
शोहरतगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने कहा कि अक़ील के पार्टी में आने से शोहरतगढ़ विधानसभा में एक उत्सह के साथ-साथ पार्टी को बल मिलेगा। अक़ील को पार्टी में शामिल होने पर सपा प्रत्याशी उग्रसेन सिंह, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मो0 मुस्तफ़ा, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति खुर्शीद अहमद खान, अबू बकर,शशिकान्त जयसवाल, विजय श्रीवास्तव, वसीम अहमद, अबुल कलाम आज़ाद, मुकेश पाण्डेय, राजू यादव आदि ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india