ताज़ा खबर

IMG-20170219-WA0010

समाजवादी नेता नकी हैदर एवं यादुवेन्दर यादव की बुंदेलखँड में ताबड़तोड़ जनसभाएं जारी

IMG-20170219-WA0010

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में यूथ ब्रिगेड संगठन के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नकी हैदर एवं यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव यादुवेनदर यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने विशेष तौर पर प्रदेश के बुन्देलखंड क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए भेजा है उनकी इस टीम में समाजवादी पार्टी के आई.टी टीम के लोग शामिल है ये तमाम लोग बुन्देलखंड क्षेत्र की तमाम विधानसभा सीटों पर प्रत्याशीयो के लिए प्रचार कर रहे है जिसमें सबसे पहले झांसी सदर सीट पर गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी राहुल राय के लिए पुरी टीम ने तकनीकी चुनावी प्रबंधन के साथ साथ स्वंय डोर टू डोर प्रचार कार्य किया उसके बाद झांसी जनपद की माउरानीपुर सीट पर मौजूदा प्रत्याशी डाक्टर रशिम आर्य के लिए भी इन लोगो ने काफी मेहनत की इसी तरह से बाबीना सीट पर यशपाल सिंह और गरौठा सीट से दीप नारायण सिंह यादव के लिए प्रचार किया इस पुरी टीम को लखनऊ से विशेष तौर पर सबसे पहले बुन्देलखंड क्षेत्र में भेजा गया है साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने इन लोगो को सभी जरूरी चुनावी प्रबंधन से लैस कर प्रचार के लिए रवाना किया था बुन्देलखंड क्षेत्र में प्रचार के बाद इस टीम का अगला का पड़ाव पूर्वांचल होगा चूंकि नकी हैदर पूर्वांचल की खलीलाबाद सीट के निवासी है इसलिए प्रचार की शुरुआत भी खलीलाबाद सदर सीट से होगी आगे बातचीत में नकी हैदर ने बताया कि उनकी टीम जहाँ भी प्रचार के लिए  जा रही है वहां वहां प्रत्याशी के साथ साथ जनता और कार्यकर्ता बहुत साथ दे रहे है इस पुरी टीम में उनके साथ पिंटू यादव जी जर्मनी से इंजीनियर सलमान सिददकी प्रतापगढ़ निवासी जय सिंह सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगे हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india