ताज़ा खबर

2017-02-20_08.57.08

बसपा कंडीडेट सैयदा की ताबड़तोड जनसभाएँ, कार्यक्ताओं का जोश दोगुना

 

2017-02-20_08.57.08डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर ) बसपा प्रत्याशी सैयदा खातून का क्षेत्र में धुँआधार जनसम्पर्क एवं नुक्कड़ सभाएँ जारी है । उनकी सभाओं में भारी भीड़ जुटने की वजह से बताया जाता है कि बसपा कंडीडेट एवं उनके समर्थक काफी गदगद दिखाई दे रहे हैं ।

रविवार देर रात तक भरवठिया से लेकर शाहपुर , धनखरपुर,मोतीगंज , बेवाँ चौराहे पर जुटी भारी भीड़ ने बसपााईयों में काफी उत्साह बढ़ा दिया है । बसपा प्रत्याशी सैयदा सैयदा ख़ातून का अपने सम्बोधन में यह कहना कि अगर किसी ने मेरे समर्थक वोटरों को डराने धमकाने की कोशिश किया तो ऐसे लोगों की खैर नहीं है, इससे वह जनता की काफी तालियाँ बटोर रही हैं । उनके स्टार प्रचारकों में पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ को सुनने के लिए भी काफी जनसमुदाय इकट्ठा हो रहा है, वहीं सुनील पाठक , दिनेश पांडेय , काजी नियामतुल्लाह, फैजान शब्लू, मोहम्मद हमजा, फजले रब मलिक ,बच्चा राम बौद्ध आदि वक्ताओं की उपस्थिति में बड़ी संख्या में भारी भीड़ का इकट्ठा होना चुनावी समीकरण की तरफ चौराहों , नुक्कड़ों पर लोगों को स्पष्ट रूप से बातें करते देखा जा सकता है । आगामी 27 फरवरी को होने वाले मतदान में डुमरियागँज विधान सभा चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुँच चुका है, हांलाकि सभी प्रत्याशी अपनी जीत को सुनिश्चित मान रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india