उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीसमाजसिद्धार्थनगर
पल्टादेवी में बनी लाखों रूपये की पानी टंकी बेमतलब हो रही है साबित
March 6, 2017 1:44 pm
अनवर शाह
बर्डपुर- सिद्धार्थनगर । शोहरतगढ विकास खंण्ड के पूरे पल्टा देवी ग्राम पंचायत और आंशिक रूप से सितारमपुर एवं रमवापुर खास ग्राम सभाओं मे पेयजल योजना के तहत पल्टा देवी मंन्दिर के पास लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी बेमतलब सावित हो रही है ।
हजारों की आबादी को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए ये टंकी बनाया गया था तब ग्रामवाशियों को यह उम्मीद जगी थी कि अब स्वच्छ जल पीने को मिलेगा। लेकिन घटिया पाईपो द्वारा दी गयी सप्लाई मे पानी छोडते ही जगह जगह पाईप का पंचर हो कर पानी बहना आम बात है जिस से सर्वजनिक स्थानो पर लगी टोटी तक पानी नही पहुच पा रहा है पिछले 6 माह से खराब पाईपो को बदला नही जा रहा है । और मरम्मत तो हमेशा होता रहता है जैसे पानी की सप्लाई हो रही है लोगों के आंख पर पट्टी बंधी रहती है कोई बोलने वाला नही दिखता है कि जब सप्लाई नही तो मरम्मत कैसी…?
पल्टा देवी ग्राम प्रधान प्रतिनिध अब्दुल मजीद अंसारी का कहना है कि कई बार इस की लिखित व मौखिक शिकायत संम्बन्धित जेई से किया गया लेकिन अधिकारियो ने कुछ नही किया । पतले सस्ते और खराब पाइप की वजह से सप्लाई नही जा पा रही है उस स्थान पर लोहे के पाईप लगाने के लिए उच्च अधिकारियो से बात करके जैसे ही लोहे की पाइप उपलब्ध होती है लगा कर सप्लाई बहाल कि जायेगी।