डुमरियागंज विधायक एवं हियुवा प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र सिंह मन्नीजोत में आयोजित फलाहार कार्यक्रम में हुए शामिल , पंडित लवकुश ओझा ने किया प्रोग्राम का आयोजन
April 2, 2017 5:46 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज : मन्नीजोत चौराहे पर भाजपा नेता पंडित लवकुश ओझा की तरफ से आयोजित फलाहार एवं जागरण कार्यक्रम में भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिेह हुए शामिल । इस अवसर पर हियुवा प्रदेश प्रभारी श्री राघवेन्द्र प्रताप सिेह ने कहा कि फलाहार कार्यक्रम एक पुनीत कार्य है , नवरात्रि के अवसर पर यह कार्य और भी महत्वपूर्ण हो जाता है । इस अवसर भाजपा के कई स्थानीय भी मौजूद रहे । जागरण का कार्यक्रम भी समाचार लिखे जाने तक शुरू हो चुका था ।