ताज़ा खबर

IMG-20170411-WA0044-600x450

मन्नीजोत से जिला मुख्यालय जाना हुआ आसान, विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने रोडवेज़ बस को दिखाई हरी झंडी

IMG-20170411-WA0044-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़़ 

डुमरियागंज : सिद्धार्थनगर ज़िले के डुमरियागंज तहसील के मन्नीजोत चौराहे पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज  विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने रोडबेज बस को झंडी दिखाकर रवाना किया । जिला मुख्यालय तक मन्नीजोत से प्रतिदिन चलने वाली यह बस डुमरियागंज बांसी होते हुए मुख्यालय पर सुबह जायेगी तथा शाम को उसी रास्ते से वापस आएगी । भाजपा विधायक ने कहा कि मन्नीजोत के अलावा  बढ़नी चाफा, मसिना व डुमरियागंज से लख़नऊ तक की  वह वातानुकूलित बस जल्द ही चलवाएंगे,  जिससे लोगो को लखनऊ , कानपुर तक का सफर आसान हो जाये । जिला बनने के बाद पहली बार मन्नीजोत से बस चलने से स्थानीये लोगो में प्रसन्नता व्याप्त है । इस अवसर पर भाजपा नेता लवकुश ओझा, श्याम सुन्दर अग्रहरि, राहुल सिंह, पप्पू अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india