उत्तर प्रदेशशिक्षासिद्धार्थनगर
सीएम योगी हुए सख्त, नोटिस बोर्ड पर लगेगी सरकारी अध्यापकों की फोटो
April 29, 2017 5:09 pm
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया” के लिए
लखनऊ : सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। अब परिषदीय स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर टीचर्स की फोटो लगाई जाएगी ताकि बच्चे और अभिभावक उन्हें पहचान सकें। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने बताया, बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार की कोशिश की जा रही है। नोटिस बोर्ड पर शिक्षकों की तस्वीर लगाई जाएगी ताकि उनकी जगह अगर कोई और पढ़ाने आए तो पहचान की जा सके। नोटिस बोर्ड के साथ रजिस्टरों पर भी टीचर्स की फोटो लगाई जाएगी।