प्रधान गनेशी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बीडीओ डुमरियागँज ने करवाया एफआईआर
May 24, 2017 5:23 pm
जीएच कादिर ” प्रभाव इँडिया न्यूज़़” के लिए
डुमरियागँज : सिद्धार्थनगर । विकास खंड के महतिनिया ग्राम प्रधान गनेशी यादव के खिलाफ बीडीओ अनिल चौधरी ने स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है । खंड विकास कार्यालय में घटी इस घटना की पुलिस छानबीन में जुट गई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरियागँज विकास खंड अन्तर्गत महतिनिया के ग्राम प्रधान गनेशी यादव के खिलाफ खंड विकास अधिकारी अनिल चौंधरी ने स्थानीय थाने में बुद्धवार को लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया है । इंस्पेक्टर डुमरियागँज ने बताया कि गनेशी यादव के खिलाफ गाली गलौज एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में मुकदमा लिखा गया है । विधिक कार्यवाही के लिए पुलिस छानबीन कर रही है । प्रधान गनेशी यादव के विरुद्ध मुकदमें की चारों ओर चर्चा हो रही है ।