पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वयं सेवी संगठन ने किया वृक्षारोपण
June 6, 2017 4:26 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागँज । पर्यावरण दिवस के अवसर पर हल्लौर स्थित मॉडर्न स्कूल में दिशा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा “Save Tree – Save Earth” स्लोगन के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर से चर्चा की गई तथा उसको सुरक्षित रखने के लिए संकल्प लिया गया चर्चा के दौरान सोसाइटी अध्यक्ष राहिब रिज़्वी ने बताया कि 1972 से 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है वैसे तो हम सबको सभी दिन पर्यावरण के प्रति सचेत रहना चाहिए और लोगों को जागरुक करना चाहिए कि हर कोई वर्ष में एक बार अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाए । श्री रिज़वी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण पर ख़तरा मंडरा रहा है विकास की दौड़ में पर्यावरण को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है यही कारण है कि आज हमको सूर्य की तपिश झुलसा दे रही है अगर हम समय रहते पर्यावरण के प्रति जागरूक नही हुए तो आने वाला समय और भयावह होगा इस अवसर पर प्रधानाचार्य शकील अहमद, जानेसार अख़्तर , नाज़िम हुसैन, गुलाम सरवर, संतोष कुमार उपस्थित रहे।