सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शौकत रिज़्वी के नेतृत्व में हल्लौर में मनाया गया जन्म दिन
July 1, 2017 11:10 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागँज- सिद्धार्थनगर । तहसील के ह्ल्लौर कस्बे में सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव का जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गया । इस कार्यक्रम में युवा नेता शौकत रिज़्वी के नेतृत्व में दर्जनों युवक शामिल हुए ।
ह्ल्लौर स्थित सपा कार्यालय पर युवा सपा नेता एवं मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शौकत रिज़वी के नेतृत्व में दर्जनों युवक बड़े जोशो-उमंग के साथ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिवस मनाया ।
सभी ने अखिलेश यादव के लम्बे जीवन और चमकदार भविष्य की कामना किया । इस अवसर पर राजू मंत्री ,मोहम्मद ,डाॅ० सोनू,सुल्तान ,साहिल,अली अब्बास ,काशान,रफीक बंसल ,मोहम्मद आदिल,फरहान रोनी, जानू शाह, पुत्तन मिर्ज़ा,आबिद,सैफ आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।