फ्री बस यात्रा कर भाइयों के राखी बांधने जा रही हैं यूपी की महिलाएँ ।
August 7, 2017 7:53 am
प्रभाव इंडिया
लखनऊ : योगी सरकार की तरफ से रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को दी गई फ्री बस यात्रा की सौगात ने महिलाओं की खुशी बढ़ा दी है। वहीं, बस कंडक्टर भी जानकारी न होने पर उन्हें सूचना दे रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को सौगात देते हुए आज के दिन उनके लिए बस यात्रा फ्री कर दी है, जिससे महिलाओं के लिए त्यौहार की खुशी और बढ़ गई है। महिलाओं को रविवार की रात 12 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक बसों में किराया नहीं देना होगा।