इलाहाबाद में सोशलिस्ट विचारधारा को आगे बढ़ायेगा समाजवादी अध्ययन केंद्र : मणेन्द्र मिश्रा
September 3, 2017 2:25 am
प्रभाव इंडिया संवाददाता
इलाहाबाद के सिविल लाइन स्थित शहीद लाल पद्मधर उद्यान में समाजवादी अध्ययन केन्द्र के तत्वाधान मे एक बैठक आयोजित हुई।जिसमें समाजवादी आंदोलन एवं विचारधारा पर चर्चा हुई । बैठक में इलाहाबाद के सोशलिस्ट धारा से जुड़ाव एवं समाजवादी छात्र राजनीति के अन्तर्सम्बन्धों पर समय समय पर व्याख्यानमाला एवं विचार गोष्ठी आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता समाजवादी अध्ययन केन्द्र के संस्थापक मणेंद्र मिश्रा मशाल ने कहा कि इलाहाबाद से समाजवादियों का गहरा सम्बन्ध रहा है।साठ के दशक में डा० लोहिया के सान्निध्य में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में समाजवादी युवजन सभा की एक ऐसी पौध तैयार हुई जिसने पूरे देश की राजनीति को एक दिशा देने का काम किया था।जिसमें श्याम कृष्ण पांडेय,बृजभूषण तिवारी,मोहन सिंह,विनोद चन्द्र दूबे, सतीश अग्रवाल जैसे छात्र संघ अध्यक्ष उस दौर के प्रमुख छात्रनेता थे।इलाहाबाद के समाजवादी नेताओं में शालिग्राम जायसवाल, छुन्नन गुरू, धर्मवीर गोस्वामी, रजनीकांत वर्मा,प्रो. वासुदेव सिंह,जनेश्वर मिश्र की अलग ही ख्याति थी।प्रयाग के सहित्यकारों पर भी लोहिया का गहरा प्रभाव पड़ा जिनमे डॉ.रघुवंश,राम स्वरुप चतुर्वेदी,विजय देव नारायण शाही,लक्ष्मी कान्त वर्मा,धर्मवीर भारती जैसे कुछ नाम प्रमुख थे।समाजवाद का खांटीपन और जनपक्षधरता की लोहिया वाली परम्परा को छुन्नन गुरु,जगत नारायण मुंशी,नरेंद्र गुरु,रामअधार यादव ने नई ऊँचाई प्रदान किया।
समकालीन राजनीति में अखिलेश यादव ने समाजवादी राजनीति में नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी में इलाहाबाद के छात्रों/नौजवानों को विशेष महत्व मिलता रहा है। समाजवादी मूल्यों को स्थापित करते हुए छात्रों/नौजवानों के हित मे समाजवादी सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये।इस अवसर पर नौजवानों को समाजवादी साहित्य वितरित किया गया।
बैठक मे मुशीर अहमद, अश्वनी शुक्ला,राजेश शर्मा, आशीष पांडेय,नमन, सैयद आदिब अली,यथांस महारानी,मेराज अहमद,फिरोज वारजी,मनीष,अमित सिंह,लोकेश यादव सहित अन्य नौजवान उपस्थित रहे।