ताज़ा खबर

2017-10-14_11.14.03-600x450

डुमरियागँज बीआरसी पर शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण जारी , प्रथम संस्था दे रही है प्रशिक्षण

2017-10-14_11.14.03-600x450

प्रभाव इण्डिया न्यूज़

डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । स्थानीय बीआरसी पर “प्रथम” संस्था द्वारा शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है , शनिवार को दूसरे दिन पढ़ो सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत प्रशिक्षण जारी है , जिसमें संस्था के सम्राट सिंह एवं अनूप कुमार ने शिक्षकों को प्रशिक्षन के दौरान बताया कि बच्चों में शिक्षक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए पुनरावृत्ति आवश्यक है । बच्चों को पढ़ाये गये विषयों कहानियों आदि को दुहराया जाना अति आवश्यक है । हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता का उत्तरोत्तर विकास होना चाहिए । प्रशिक्षण देने वालोे में जनार्दन शुक्ला ने शिक्षकों से कहा कि वह पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण मेे बताई गई विधियों को ग्रहण करें । इस दौरान बड़ी संँख्या में शिक्षक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india