ताज़ा खबर

2017-11-04_16.07.18-600x450

बस्ती : बनकटी से उर्मिला एवं बभनान से शिवनाथ गुप्ता होंगे नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी ने घोषित किया उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

2017-11-04_16.07.18-600x450

संवाददाता

आज आम आदमी पार्टी ने बस्ती के नगर पालिका के वार्डो एवं नगर पंचायतो के अध्यक्ष एवं वार्डों के सभासद पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

आज पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर निकाय चुनाव मण्डल पर्यवेक्षक इं क़ाज़ी इमरान लतीफ़ एवं बस्ती ज़िला संयोजक कुलदीप नारायण जायसवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके प्रत्याशियों की सूची जारी की है। बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर उर्मिला तथा बभनान से अध्यक्ष पद के लिए शिवनाथ गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है।वहीं नगरपालिका क्षेत्र में सुनीता वर्मा को वार्ड न०7 सुर्तीहट्टा से, मो० अनीस को वार्ड न०20 ईटैलिया से, शमशेर आलम को वार्ड न०14 गॉवगोडियॉ से,बनकटी नगर पंचायत के वार्ड न०1 अम्बेडकर नगर से सुनीता, बभनान नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 से पूजा, वार्ड नम्बर 11 से बलराम, वार्ड नम्बर 6 से रंगबहादुर, वार्ड नम्बर 5 से फूलकुमारी, वार्ड नम्बर 4 से मुन्नी देवी, रुधौली नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 से कृष्ण कुमार जायसवाल को सभासद पद का उम्मीदवार बनाया है। मण्डल पर्यवेक्षक क़ाज़ी इमरान लतीफ ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दौर की स्क्रीनिंग जारी है, जल्द ही प्रत्याशी के नाम का एलान भी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india