
उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
November 4, 2017 6:45 pm

श्रावस्ती के फोर लेन स्थित बरदेहरा मोड़ के समय माता स्थान पर शुक्रवार रात डांस देखने आए 18 लोगों को तेज रफ्तार डीसीएम ने कुचल दिया। घटना में एक किशोर की मौके पर मौत हो गई। जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी फोर लेन पर शराब के नशे में धुत बाइक सवार की ठेलिया से भिड़ंत होने के कारण उसकी मदद के लिए आए थे। सूचना पर पहुंची सोनवा पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। जबकि सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिनगा ले जाया गया। सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम बरदेहरा निवासी प्रदीप कुमार (12) पुत्र नंद किशोर गांव के ही सोनू (12), राजू (30), बाबूलाल (40), सुभाष (15), मिट्ठू लाल (40), कृष्ण कुमार (35), जोद्धी के साथ शुक्रवार रात डांस देखने फोर लेन स्थित बरदेहरा मोड़ के समय माता स्थान आए थे। जहां डांस देखने धैंसरा निवासी अब्दुल कुद्दूस (36), सिराज अहमद (38), नूर हसन (48), नूरअली (45), सरोज (30), लक्ष्मननगर निवासी सलीम (25), डोमार्ई निवासी मोहम्मद ननके (39), लोखडिय़नपुरवा निवासी राजकुमार (30), कोयले प्रसाद (45), कामता (40) भी आए थे। देर रात शराब के नशे में धुत हो फोर लेन से जा रहा एक बाइक सवार कार्यक्रम स्थल के निकट ठेलिया से टकरा गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी मदद के लिए डांस देखने आए लोग मौके पर पहुंच गए। इसके पहले कि लोग कुछ समझ पाते इसी बीच नासिरगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने सभी को रौंद दिया।