उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
हल्लौर में कर्बला के बहत्तर शहीदों की याद में निकला 72 ताबूत का जुलूस
November 16, 2017 4:12 pm
शाहिद रिज़्वी “प्रभाव इंडिया ‘ के लिए
डुमरियागँज-सिद्धार्थनगर । स्थानीय तहसील के हल्लौर में बृहस्पतिवार को दोपहर बाद कर्बला के शहीदों की याद में 72 ताबूत का जुलूस निकाला गया । ताबूत की शबीह देखकर अकीदमंदों की आँखे भर आई । जिसके सिलसिले में दरगाह चौक पर सबसे पहले मर्सिया हैदर कार्रर ने पढ़ा ।उसके बाद कर्बला के एक-एक शहीदों की शहादत का ज़िक्र ज़ाकिर जमाल हैदर ने अपने मखसूस अंदाज में किया । शहीदोे की शहादत का मंजर सुन कर अकीदत मन्दोे की आंखों से आंसू बहने लगे , एक कोहराम सा मच गया । मजालिस के बाद नौहा ख्वाँ शकील हैदर गुड्डू , मंज़र मास्टर , सज्जाद हल्लौरी, हानी हल्लौरी ने नौहा पढ़ा , जिसपर अकीदतमंदों ने मातम किया । दरगाह चौक से बहत्तर ताबूत का जुलूस स्थानीय कर्बला में जाकर खत्म हुआ ।जुलूस में क्षेत्र के बेवाँ, जमौतिया ,तिलगडिया बुजुर्ग,पिपरा आदि जगहों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । प्रोग्राम में डा० नायब हैदर मेडिकल, पप्पू फूलदार, राजू मेडिकल ,दानिश, मेराज, मोदस्सिर ,शम्सुल रिज़वी आदि का योगदान सराहनीय रहा।