उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीति
समाजवादी अध्ययन केंद्र पर बजट विषय पर संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित
February 16, 2018 11:19 am
प्रभाव इण्डिया न्यूज
सिद्धार्थनगर । जिला मुख्यालय पर समाजवादी अध्ययन केंद्र सिद्धार्थनगर के बृजभूषण तिवारी सभागार में बजट की जानकारी विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसके तहत बजट के इतिहास और उससे जुड़े क्रियाकलापों पर डॉ अभिषेक दूबे ने संपूर्णता से प्रकाश डाला।श्री दुबे ने कहा कि संविधान में बजट शब्द के स्थान पर वार्षिक वित्तीय विवरण शब्द का प्रयोग अनुच्छेद 112 और अनुच्छेद 114 विनियोग विधेयक में किया गया है।भारत में सर्वप्रथम 1860 में जेम्स विल्सन द्वारा प्रस्तुत किया गया था।1921 में एकवर्थ कमेटी के सिफारिश पर सामान्य बजट से रेलवे बजट को अलग किया गया था।
बजट से किसी भी सरकार के वर्तमान और भविष्य की दिशा को जाना जा सकता है जिसके अंतर्गत देश या प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने और जनता को समृद्ध बनाने की नीतियों का पता चलता है।बजट के उद्देश्य पर उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास की दर में वृद्धि करना, गरीबी और बेरोजगारी को दूर करना,असमानताओं को दूर कर आय का सही योजनाओं में उपयोग करना,बाजार में मूल्य और आर्थिक स्थिरता बनाये रखना सहित अन्य सभी क्षेत्रों रेल,बिजली,वित्त,अनाज,खाद्य पदार्थ,बैंको के लिए फंड भी रखना होता है।डॉ दूबे ने कहा कि आज जब उत्तर प्रदेश में वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया जा रहा है ऐसे में छात्रों नौजवानों को इससे जुड़ी जानकारियां जाननी चाहिए।तभी वे देश-प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे सकेंगे।उत्तर प्रदेश में बजट से जुड़ी जानकारी में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह के कार्यकाल में बतौर वित्तमंत्री राम स्वरूप वर्मा ने पहली बार यूपी विधामसभा में हिंदी बजट प्रस्तुत किया था।
उन्होंने कहा कि समाजवादी अध्ययन केंद्र में चौधरी चरण सिंह,रामसेवक यादव,जार्ज फ़र्नान्डिस,कृष्णनाथ,मधु दंडवते,रामस्वरूप वर्मा,किशन पटनायक,मधु लिमये के जीवन परिचय को नवयुवकों को पढ़ना चाहिए जिससे आर्थिक विषयों पर उनकी समझ मजबूत हो सके।इस अवसर पर छात्रों के बजट से जुड़े प्रश्नों का मुख्य वक्ता ने उत्तर दिया।संवाद कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरलीधर मिश्र,बुद्धविद्या पीठ के छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज उपाध्याय,पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष राम अवतार यादव,छात्रसंघ महामंत्री हिमांशु सिंह,छात्रसंघ उपाध्यक्ष अगम श्रीवास्तव,राजन अग्रहरि,अमरेंद्र पांडेय,मैंसर अली,गौतम मिश्रा,अर्पित सिंह,राजा मिश्रा,पंकज यादव,बरसाती,सुहेल अहमद और राजेन्द्र कुमार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।