उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंराजनीतिसिद्धार्थनगर
Big Breaking : भनवापुर बलॉक प्रमुख़ बनीं शशिकला ओझा, कड़े टक्कर में 7 वोटों से पाई विजय
March 9, 2018 10:39 am
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर । भनवापुर ब्लाक प्रमुख के पद को लेकर हुए चुनाव में शुक्रवार को एक कांटे की टक्कर में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक जे पी तिवारी की पत्नी संध्या तिवारी को डुमरियागंज विधायक के बेहद करीबी लवकुश ओझा की पत्नी शशिकला ने 7 वोटों से पराजित कर दिया यह चुनाव एक बेहद दिलचस्प मोड़ पर तब आ गया जब आमने सामने भाजपा से ही ताल्लुक रखने वाले लोग आमने सामने आ गए । आज हुए मतदान में शशीकला ओझा ने बाजी मारते हुए भनवापुर ब्लाक प्रमुख के पद पर आसीन हुईं । उनके समर्थकों में बेहद प्रसन्नता दिखाई दे रही है।