ताज़ा खबर

IMG_2018-04-10_14-19-25-600x450

Exclusive : स्वच्छता की मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं शम्स अहमद रिज़्वी , पीएम और सीएम के स्वच्छता संदेश से है बेहद प्रभावित, पढ़ें – पूरी खबर कौन हैं शम्स ?

IMG_2018-04-10_14-19-25-600x450

 

जीएच क़ादिर की रिपोर्ट

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । अगर पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता का संदेश का असर किसी पर सबसे ज़्यादा हुआ है तो उनमें हल्लौर निवासी शम्स अहमद रिज़्वी को भी गिना जाना बेहद आवश्यक है ।
ज़िले के डुमरियागंज तहसील के हल्लौर कस्बे के निवासी शम्स अहमद की पोस्ट ऑफिस हल्लौर के ठीक सामने एक दुकान है, उनकी दुकान पर कॉफ़ी से लेकर खान पान की डिब्बा बंद चीज़ें मिलती हैं, बच्चों के लिए तो वह ब्राण्ड बन चुके हैं। स्कूल आने जाने वाला हर बच्चा अपने माँ-बाप से उनकी दुकान पर रुकने का इशारा करता है , क्योंकि उनकी मन पसंद की हर ब्रांडेड चीज़ें उनके यहाँ मिलती है ।
स्नात्तक उत्तीर्ण शम्स अहमद जिन्हें लोग प्यार से शम्सुल भाई कहते हैं, वह स्वच्छता की मिसाल बन चुके है, उनकी छोटी दुकान के इर्द गिर्द क्या मजाल है कोई खर पतवार दिख जाए । वह खुद दिन में दो तीन बार झाड़ू लगाते हैं । उनका कहना है देश के पीएम और सीएम जब सफाई को लेकर झाड़ू उठा सकते हैं तो मुझे सफ़ाई करने में कोई परहेज नहीं है । उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि उनके मज़हब में भी सफाई को बहुत तरजीह दी गई है ।
शम्स अहमद सफ़ाई के साथ साथ पेड़ पौधों के भी बड़े शौकीन है, उनकी दुकान के ठीक सामने उनके द्वारा लगाए छाया दार पेड़ , फूलों को देखकर बरबस ही निकल आएगा “वाह” । बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर स्थित उनकी दुकान राजू कोल्ड ड्रिंक के नाम से भी मशहूर है, साफ-सुथरी ऐसी की इस ग्रामीण क्षेत्र में वहां बिना उलझन के दस-पाँच सुकून से बैठा जा सकता है । मिट्टी के फर्श को जिस क़रीने से उन्होंने सफ़ाई कर दर्शनीय बना रखा है, निश्चित ही वह प्रशंसा के पात्र है, यदि सफाई का कोई पुरस्कार डुमरियागंज तहसील में मिलता है तो यकीनन वह इसके हक़दार है । इस बारे में हर वर्ग एकमत है । उनके सफ़ाई के तरीके को लोगों को उदाहरण के रूप में लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india