उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
इटवा में कल आयोजित होगा मुशायरा , देश भर से जुटेंगे मशहूर शायर, तैयारियां पूरी
May 6, 2018 10:21 am
जीएच कादिर की रिपोर्ट
इटवा-सिद्धार्थनगर । इटवा कस्बे में स्थित माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के मैदान में ” कौमी एकता की एक शाम , राहुल गांधी के नाम ” आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मलेन का आयोजन कल 7 मई दिन सोमवार को हो रहा है ।
जिसमें शायर और कवि के रूप में मंजर भोपाली, हासिम फिरोजाबादी, अल्ताफ जिया , खुर्शीद हैदर, जमील खैराबादी, हासिम नोमानी, शाइस्ता सना, फलक सुल्तानपुरी, सबा बलरामपुरी, रुखसार बलरामपुरी, राधिका मित्तल, वसीम रामपुरी, असद महताब, असद बस्तवी, वसीम मज़हर, इनके अलावा और भी शायर व कवि अपनी प्रस्तुति करेंगे।
नामचीन हस्तियों के रूप में आचार्य प्रमोद कृष्णन , इंटरनेशनल सायर इमरान प्रतापगढी, पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम, नेपाल संसद अभिशेख प्रताप शाह , अमित मिश्रा, शमीम खान जैसे जानी मानी हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
मुशायरे के आयोजकों में रउफ चौधरी, जिला पंचायतसदस्य कमाल अहमद , बरकत खान, पूर्व प्रमुख जावेद मुकीम , मुर्तजा चौधरी , फिरोज चौधरी , अनवर भाई , कमाल अहमद मीडिया प्रभारी, निज़ामुद्दीन , आरिफ मकसूद आदि का कहना है कि आयोजन का मक़सद है क्षेत्र में भाई चारगी क़ायम रखना लोगों के दिलों में मोहब्बत की रौशनी फैलाना ताकि इस क्षेत्र में अमन चैन बरक़रार रहे।
मुशायरे के सरपरस्त जिला पंचायत सदस्य कमाल अहमद का कहना है कि यह देश का ऐसा मंच है जहाँ हर समुदाय के लोग प्रेम की भावना से इकठ्ठा होते हैं। ऐसी महफ़िलों में प्यार मोहब्बत के साथ-साथ वतन परस्ती का भी सन्देश कवियों और शायरों द्वारा दिया जाता है।
मुशायरे की अध्यक्षता कर रहे रउफ चौधरी का कहना है कि उर्दू जैसी खूबसूरत जबान के जरिए मुल्क में अमन और मुहब्बत कायम करने की यह कोशिश है और यह सभी को करीब लाने की पहल है.
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कमाल अहमद ने दी है उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मुशायरे में पहुँच कर कामयाब बनाये एंव मुल्क में अमन चैन के लिए दुवाएं मांगे।