राप्ती तट पर महाआरती कार्यक्रम की तैयारियों का विधायक ने लिए जायज़ा, 27 को होगा कार्यक्रम
May 26, 2018 4:32 pm
जीएच क़ादिर
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । तहसील मुख्यालय स्थित राप्ती तट पर 27 मई को गंगा दशहरा महाआरती की तैयारी को लेकर विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह साथियों सहित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया ।
डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने धर्म रक्षा मंच के सदस्यों से कहा कि कार्यक्रम बेहद भव्य होगा, किसी प्रकार की कोई कमी न रहे । इस अवसर पर भनवापुर बलॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने सहयोगियों से आवश्यक कार्य समयानुसार पूरा करने का आग्रह किया ।उन्होंने कहा महाआरती कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा ।