ताज़ा खबर

IMG_2018-06-08_17-18-47-600x450

यौमे क़ुद्स के अवसर पर हल्लौर में निकला विरोध जुलूस, इसराईल के खिलाफ लगे मुरादाबाद के नारे

IMG_2018-06-08_17-18-47-600x450

शबी हैदर ‘प्रभाव इंडिया ‘ के लिए 

विश्व भर में मनाया गया यौमे क़ुद्स

इसराइल की अतिक्रमणकारी नीतियों का हुआ विरोध

सिद्धार्थनगर । आक्रमणकारी इज़राइल के अवैध शासन के खिलाफ फिलिस्तीनी जनता का समर्थन दुनिया के हर मुसलमानों को करना चाहिए। पिछले 70 वर्षों के दौरान इज़राइली शासन ने फिलिस्तीनी जनता पर जो अनगिनत अपराध और ज़ुल्म किये हैं , वह रोंगटे खड़े करने वाले हैं, और यह अमानवीय अपराध जारी है । जिनके विरोध में इस वर्ष भी विश्व कुद्स दिवस और अधिक मज़बूती से मनाया जा रहा है।
उक्त बातें मौलाना चाँद अब्बास ने कही । वह यौमे क़ुद्स के अवसर पर हल्लौर में एक एहतेजाज में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे ।

तहसील क्षेत्र के हल्लौर गाँव में जुमा अलविदा की नमाज़ के बाद इसरायल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में एक जुलूस निकाला गया जिसकी अगुवाई मौलाना महफूज़ एवं मौलाना चाँद अब्बास ने किया । जो मुख्य मार्ग आकर पर एक सभा मे परिवर्तित हो गया । जहाँ पर वक्ताओं ने कहा कि फिलिस्तीनी जनता की भावना को मजबूत और मनोबल को ऊंचा करना काफी महत्वपूर्ण कार्य है। बैतुल मुकद्दस पर अवैध कब्जे और फलस्तीनियो पर किये जा रहे इज़राइली अत्याचारों के खिलाफ हम लोंगो का यह प्रदर्शन है । इस दौरान इसरायल मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये गए ।
ग़ौरतलब हो कि ईरान की इस्लामी व्यवस्था के संस्थापक स्वर्गीय इमाम खुमैनी ने रमज़ान के अंतिम शुक्रवार को फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में विश्व कुद्स दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी और प्रतिवर्ष पूरे विश्व में मुसलमान रमज़ान के पवित्र महिने के अंतिम शुक्रवार को फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में रैलियां निकालते और अतिग्रहणकारी इज़राइली शासन की भर्त्सना करते हैं । वक्ताओं में मौलाना महफूज़ ,मौलाना चाँद अब्बास, अज़ीम हैदर, जमाल हैदर, जानशीन साबिर एवं कसीम रिज़्वी, कैफ़ी रिज़्वी, राहिब रिज़्वी, बबलू कामियाब, आसिफ नेता, नौरोज़, राजू, हैदर अब्बास,शमशुल, जानशीन किसान, वज़ीर हैदर विलियम, , सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
अंत मे एक ज्ञापन इसराइल की फिलस्तीन और बैतुल मुकद्दस पर अवैध कब्जे एवं नीतियों के खिलाफ भारत के राष्ट्रपति के नाम पुलिस इंस्पेक्टर डुमरियागंज को दिया गया । उसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india