ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180801_115719635-600x450

Exclusive : डुमरियागंज की सियासत का विदेश में चढ़ा रंग, दुबई-अबुधाबी में बसपा नेता आफ़ताब आलम कर रहे हैं धुंआधार जनसंपर्क

 

PhotoPictureResizer_180801_115719635-600x450

प्रभाव इण्डिया विशेष

बसपा प्रभारी आफताब आलम का दुबई में जनसम्पर्क अभियान

दुबई/सिद्धार्थनगर । लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज से बसपा प्रभारी आफताब आलम इन दिनों दुबई और अबुधाबी में अपने लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले लोगो से धुंआधार जनसम्पर्क कर रहे हैं। अपनों के बीच पहुँच कर लोगो का उत्साह देख कर बसपा प्रत्याशी काफी खुश नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डुमरियागंज के एक एक गांव से लेकर लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और दुबई तक लोगो ने जो मुहब्बत और समर्थन दिया है हम उनके दिल से आभारी है । डुमरियागंज के लोग बहुत ही खुशमिजाज़ और मेहनत कश हैं इन्होने अपनी ईमानदारी और अपने काम से सदैव अपने ज़िले का नाम रोशन किया है। बसपा लोकसभा प्रभारी के जनसमर्थन जुटाने के लिए विदेश का दौरा करना , लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

खाड़ी देश के दुबई और अबुधाबी में रहने वाले सिद्धार्थनगर के लोगो से सवांद करते हुए बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने अपनी भविष्य की योजनाओं अपने चुनावी घोषणापत्र के कुछ बिंदुओं पर करते हुए कहा कि आज देश की सभी प्रमुख पोलिटिकल पार्टियों का विश्वास बसपा सुप्रीमों राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन मायावती जी के प्रति बढ़ा है और सभी प्रमुख पार्टियों ने बहन जी को आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद बताया है जो देश के ग़रीबों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए ख़ुशी की बात है। उन्होंने कहा कि आज देश में करोङो युवा रोज़गार को लेकर परीशान हैं और अपने को ठगा पहसूस कर रहे हैं। हर वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करनी वाली सरकार रोज़गार जैसे मुद्दे से कतरा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो हम सबसे ज़्यादा युवाओं की शिक्षा और रोज़गार पर काम करेंगे।

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हुए आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर नुरुल चौधरी, जनाब इरफ़ान अहमद खान , अयूब खान, साबिर हुसैन , जनाब तक़ी हसन , मोहमद आज़म,अकरम खान , उमर भाई, श्कपिल सोनकर, परवीन सिंह , रमेश , गुफरान , शाजेब अली , शमशाद अली, विनीत पाण्डेय, युसूफ खान ,नौशाद सिद्दीकी के सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india