उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतसिद्धार्थनगर
…तो डुमरियागंज से डॉक्टर अय्यूब लड़ सकते हैं चुनाव ! पीपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दिए स्पष्ट संकेत , पढ़ें – पूरी खबर
August 3, 2018 4:42 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । आगामी लोकसभा चुनाव में डुमरियागंज से गठबंधन का कंडीडेट कौन होगा , भले ही अंतिम मुहर अभी किसी नाम पर न लगी हो, लेकिन एक ताज़ा घटनाक्रम में पीस पार्टी की अचानक सक्रियता बढ़ जाने से डुमरियागंज का सियासी पारा गर्म हो गया है ।
शुक्रवार शाम को प्रभाव इण्डिया से एक विशेष बातचीत में पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ई० मोहम्मद इरफान ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि डुमरियागंज से डॉक्टर अयूब चुनाव लड़ सकते हैं । उन्होंने यह भी इशारा किया कि वह गठबंधन के प्रत्याशी होंगे । यह पूछे जाने पर कि आपकी अचानक डुमरियागंज में सक्रियता किस आधार पर बढ़ गई है ? तो उन्होंने अपने पक्ष में कई तर्क दिए और कहा कि सारे समीकरण पीस पार्टी के पक्ष में है । एक सवाल , कि – अगर यह मान लिया जाए कि गठबंधन में पीस पार्टी को सीट न मिले तो ? उसके जवाब में युवा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने बड़े ही सधे अन्दाज़ में कहा कि मैं जनता के बीच मे हूँ, जल्द ही सब क्लियर हो जाएगा । अंत मे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर गठबंधन की जीत होगी । बातचीत के दौरान उनके साथ युवा नेता रियाज़ खान और अरबाब फारूकी भी रहे ।