उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीराजनीतिसिद्धार्थनगर
बन्द को लेकर कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पाण्डेय ने झोंकी ताकत, डुमरियागंज में घर-घर जाकर बंद में शामिल होने का किया आह्वान
September 9, 2018 2:01 pm
प्रभाव इण्डिया
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । कांग्रेस का भारत बन्द कार्यक्रम कल होगा । मोदी सरकार की नीतियों और बढ़ती बेतहाशा महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को बन्द का आह्वान किया है ।
इसी सिलसिले में डुमरियागंज के कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पाण्डेय ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों को काँग्रेस की नीतियों के बारे में बताया और मोदी सरकार की 52 महीने की नाकामियों को एक एक कर बताया । अपने अनूठे अन्दाज़ में कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पाण्डेय ने टेम्पो चालक , रिक्शा चालक, पान वालों, सब्जी वाले , रेवड़ी लगाने वालों को हैंड बिल देते हुए कल के बंद के बारे में बताया । श्री पाण्डेय तहसील की सैकड़ों दूकानों पर जाकर लोगों को बन्द में शामिल होने का आह्वान किया । इस अवसर पर डॉक्टर वासिफ फारूकी, पुरुषोत्तम पाण्डेय, फैज़ान अहमद दर्जनों लोगों की भागीदारी उल्लेखनीय रही ।