उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
तालीमी बेदारी का लखनऊ में होगा सेमिनार, अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की शिक्षा पर होगा फ़ोकस, तैयारियां ज़ोरों पर
October 4, 2018 10:02 am
जीएच कादिर
लखनऊ । मुस्लिम समाज में तालीम को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय काम कर रही संस्था ‘तालीमी बेदारी फाउंडेशन’ लखनऊ में एक सेमिनार करने जा रही है, जिसमे देश के जाने माने शिक्षाविद, सोशल एक्टिविस्ट और पत्रकार भाग ले रहे हैं । कार्यक्रम की रूप रेखा को देखते हुए यह एक सफल आयोजन हो सकता है ।
इस बारे में संगठन के यूपी प्रभारी पत्रकार सग़ीर ख़ाकसार ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक सेमिनार का आयोजन होगा जिसके शीर्षक ” ए पी जे अब्दुल कलाम के सपनों का भारत और राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका , इस टॉपिक पर वक्ता अपने विचार रखेंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने कोने से लगभग 2 दर्जन बुद्धिजीवियों ने कार्यक्रम में शिरकत करने की सहमति प्रदान कर दी है । श्री खाकसार ने आगे कहा कि इस संगठन का विस्तार देश भर में होगा फिलहाल छत्तीसगढ़,दिल्ली,महाराष्ट्रा, मध्य प्रदेश,उत्तराखंड
आदि प्रदेशों में गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाला यह सेमिनार अनूठा और ऐतिहासिक होगा ।