अनीस हैदर रिज़्वी के आकस्मिक निधन पर शिवपाल यादव ने जताया दुख, सिद्धार्थनगर ज़िले में तीन दिनों तक शोक में पार्टी का झण्डा झुका रहेगा : दीपक मिश्रा
October 18, 2018 5:18 am
जीएच क़ादिर
सोशलिस्ट अनीस हैदर रिज़्वी उर्फ़ लाले का बृहस्पतिवार सुबह अचानक देहान्त हो गया है । इस खबर से उनके जानने वालों में बेचैनी पैदा कर दिया है , लोगों का उनके निवास हल्लौर में शोक व्यक्त करने के लिये आना शुरू हो गया है । श्री अनीस पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ के प्रतिनिधि और सपा में पूर्व महासचिव रह चुके हैं ।
अनीस हैदर लाले के आकस्मिक निधन पर सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है , उन्होंने अपने बयान में कहा है कि श्री अनीस हैदर एक समाजवादी विचार के व्यक्ति थे, वह हमेशा ग़रीब , मज़दूर और अल्पसंख्यक हितों की रक्षा हेतु आवाज़ उठाया करते थे । उनके निधन से सेक्युलर मोर्चा को अपूर्णीय क्षति हुई है । इस दुख की घड़ी में वह परिवार वालों के साथ हैं । इसकी जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता दीपक मिश्र ने बताया कि अनीस हैदर लाले के निधन पर अगले तीन दिनों तक सिद्धार्थनगर ज़िले में पार्टी का कोई कार्यक्रम नहीं होगा और पार्टी का झण्डा झुका रहेगा ।
उनके निधन पर पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ मलिक, इरफान मलिक, गुफरान मलिक, घिसियावन यादव, सच्चिदानंद पांडेय, ग़ुलाम अली पूर्व प्रधान हल्लौर, बब्बर मलिक, पूर्व प्रमुख़, नौरोज़ रिज़्वी आदि लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।