ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_190109_213410940-600x450

सच्चिदानंद पांडेय बने प्रियंका-राहुल गाँधी फोरम के प्रदेश महासचिव, बधाईयों का तांता

PhotoPictureResizer_190109_213410940-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । ज़िले के डुमरियागंज के बहेरिया गाँव के रहने वाले धाकड़ कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पांडेय को प्रियंका-राहुल गाँधी फोरम का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है । उनके मनोनयन पर कांग्रेसियों में हर्ष है ।
श्री सच्चिदानंद पाण्डेय को मनोनयन का एक लेटर फोरम के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बाबा की तरफ से प्रेषित किया गया है । इसमें उन्होंने कहा कि सर्गे कि श्री पाण्डेय द्वारा लगातार काँग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है और सभी वर्गों का बिना भेदभाव कार्य कर रहे हैं । अपने मनोनयन पर सच्चिदानंद पाण्डेय ने कहा कि उन्हें जो पद दिया गया है उसका वह बखूबी निभायेंगे । उनके मनोनयन पर पूर्व सांसद मोहम्मद मोक़ीम, जावेद मोक़ीम, विक्कू पाण्डेय, फैज़ान अहमद, पुरुषोत्तम पाण्डेय, बजरंग आदि ने बधाई दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india