उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
काँग्रेसी नेता मोहम्मद मोक़ीम मुम्बई में कर रहे हैं जनसंपर्क, वहाँ रह रहे सिद्धार्थनगर ज़िले के लोगों से माँग रहे से समर्थन
January 20, 2019 4:08 pm
जीएच कादिर की रिपोर्ट
मुम्बई/सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद मोक़ीम इन दिनों मुम्बई में जमकर नुक्कड़ सभाएं एवं जनसंपर्क कर रहे हैं । वहाँ वह सिद्धार्थनगर ज़िले के निवासियों से अपने लिए समर्थन की माँग कर रहे हैं । सियासी जानकारों के बीच लगभग पक्का माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में डुमरियागंज से मोहम्मद मोक़ीम ही कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे । मोक़ीम अपने लाव लश्कर के साथ मुम्बई के दर्जन भर उपनगरीय इलाक़ों में ज़बरदस्त जनसंपर्क कर चुके हैं आगे भी जारी है जहाँ उनका बड़े उत्साह के साथ लोग स्वागत कर रहे हैं , उनके भाषण को सुनने के लिए काफी भीड़ इकठा हो रही है । कांग्रेसी नेता के साथ धाकड़ नेता सच्चिदानंद पाण्डेय, कमाल अहमद, अजय श्रीवास्तव, शाहबाज़ मनिहार आदि भी मौजूद हैं । खबरें हैं कि श्री मोक़ीम सिद्धार्थनगर वासियों के बम्बई, गुजरात, नासिक, पुणे में रहने वाले सभी परिवारों से मिलेंगे ।