ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_190122_084236025-600x450

ज़मीन बँटवारे को लेकर विवाद, डीएम से किया शिकायत

PhotoPictureResizer_190122_084236025-600x450

सिद्धार्थनगर। जिले के ग्राम बिथरिया गाँव के निवासी सईद ज़ाकिर हुसैन उर्फ़ अफरोज़ मलिक ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाया है कि बाँसी के एक बड़े नेता की वजह से ज़मीन के एक मामले में उनके साथ पक्षपाती रवैया अपनाया जा रहा है ।

जय हो फाउंडेशन के अध्यक्ष सईद ज़ाकिर हुसैन उर्फ़ अफरोज मलिक मुंबई के सोशल एक्टिविस्ट हैं जो डुमरियागंज के बिथरिया गाँव के मूल निवासी हैं । वह सोमवार को लोक निर्माण विभाग के सिर्किट हाउस में पत्रकारों की भीड़ में यह आरोप लगाया कि डुमरियागंज तहसील अन्तर्गत उनके पुश्तैनी गांव में बिथरिया में गांटा संख्या 539 में मेरी व मेरे परिवार और मंत्री जय प्रताप के परिजन पशुपति प्रताप सिंह की आराजी थी थी, जिसका खाता संयुक्त रूप से 539 था। बाद में मंत्री परिवार की आराजी बेच दी गई। इस प्रकार उसके तीन हिस्सेदार हो गये। खाता संख्या 539 क मेरा व मेरे परिजनों का, तथा 539 ख और 539 ग मोहम्मद उमर व गुलाम मुइनुद्दीन के नाम हुई।

उन्होंने मीडिया के सामने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि आम तौर से एक ही खाते के हिस्सेदारों का बंटवारा रोड साइड में सभी को दिया जाता है, मगर गत दिवस कुछ लोगों की शह पर स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में ज़मीन की पैमाइश करके अन्य खरीदारों, जिनका हिस्सा लगभग पांच बीघा व एक बीघा है उनको आगे की ज़मीन दे दिया और उन्हें पीछे कर दिया गया। जिस पर मुझे आपत्ति है । उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत स्थानीय थाने से लेकर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर तक से भी किया  ।

अफरोज मलिक ने यह भी कहा कि उनके पास अभिलेख और स्टे आर्डर के आदेश की कापी है, मगर कोई भी मदद करने को तैयार नही है। इसका कारण विपक्षी का सत्ताधारी दल से सम्बंध होना है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india