उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज में सपा बूथ सम्मेलन में जुटी भारी भीड़, गठबंधन प्रत्याशी आफ़ताब आलम को जिताने का लिया संकल्प | प्रभाव इण्डिया
April 8, 2019 6:28 am
प्रभाव इंडिया
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । महागठबंधन के तत्वावधान में समाजवादी बूथ कार्यकर्ता का सम्मेलन जीजीआईसी ग्राउंड पर हुआ । इसका आह्वान सपा नेता चिन्कू यादव ने किया जिसमें गठबंधन प्रत्याशी आफ़ताब आलम को जिताने के संकल्प लिया गया ।
रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में सपा नेता चिन्कू यादव ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी को जिताना उनकी प्राथमिकता है । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सपा-बसपा के लोग भाजपा के बहकावे में न आये वह गठबंधन के प्रत्याशी को मजबूती से जिताएं, बसपा नेत्री सय्यदा खातून ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी को इतना ज़्यादा वोट डुमरियागंज से इदे दिया जाए कि एक इतिहास बन जाए । गठबंधन प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए आये हैं, वह दूसरों की तरह डुमरियागंज के बाहर के लोगों को ठीकेदार बनाने नहीं आये हैं । इसके पूर्व आलोक तिवारी, अफसर रिज़्वी, घिसियावन यादव, चमन आरा, शुभांगी , खुर्शीद खान,जमील सिद्दीकी, विजय पासवान अतीकुर्रहमान राईनी आदि ने भी संबोधन में भाजपा पर हमलावर होते हुए गठबंधन प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम में अपेक्षाकृत जुटी भारी भीड़ से चिन्कू यादव की सराहना की जा रही है ।