ताज़ा खबर

IMG_20190422_153236_0-600x450

बीजेपी उम्मीदवार जगदम्बिका पाल का बाँसी में हुआ रोड शो, उमड़ी भारी भीड़ | प्रभाव इंडिया

 

IMG_20190422_153236_0-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर। वर्तमान भाजपा सांसद एवं उम्मीदवार जगदंबिका पाल का रोड शो बाँसी में हुआ जो छितौना,कोल्हुआ खुर्द, काजी रुधौली, महोखवा, बेलगड़ी होते हुए तिलौली रोवांरी ,घोसियारी होते हुए कुर्थीया चैराहे के गौशाले के पास बने दुर्गा मंदिर पर रुका जहाँ उनका भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि राजनीति में उनकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा सांसद और उम्मीदवार ने कहा कि देश और समाज का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। वह इससे कभी नहीं डिगेंगे।

स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने गौशाले में छाजन की व्यवस्था के लिए कहा कि जल्द ही छाजन व सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्र की मजबूती और देश के विकास के लिए काम कर रही है। इसलिए आप भी उनके साथ चलिए।

रोडशो के दौरान लाल बाबा, अवधेश पाल, लखराम चौधरी, देवेंद्र गौड़, रामनेवास चौधरी, बृजेश चौधरी, राम लौटू, राम प्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india