उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीराजनीतिसिद्धार्थनगर
सीएम योगी कल आयेंगे डुमरियागंज, भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में करेंगे जनसभा | प्रभाव इण्डिया
April 30, 2019 6:40 am
जीएच कादिर /प्रभाव इण्डिया
सिद्धर्थनगर । सीएम योगी आदित्यनाथ कल सिद्धर्थनगर आ रहे हैं । वह भाजपा सांसद एवं कंडीडेट जगदम्बिका पाल के समर्थन
में डुमरियागंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे ।
सांसद प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और यह जनसभा तहसील मुख्यालय के जीजीआईसी ग्राउंड पर होगी । इसके पूर्व तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ हियुवा प्रदेश प्रभारी एवं विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया । बताते चलें कि 12 मई को डुमरियागंज लोकसभा सीट के लिये मतदान होना है ।