उत्तर प्रदेशराजनीतिसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : नमो की होने वाली है छुट्टी, जय भीम आने वाले हैं : मायावती
May 3, 2019 5:05 pm
जीएच कादिर
सिद्धर्थनगर । शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायवती ने गठबंधन प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में नमो-नमो की छुट्टी होने वाली है। जय भीम आने वाले हैं। केंद्र में हमारी सरकार बनी तो कांग्रेस की तरह छह हजार रुपये नहीं बल्कि सभी बेरोजगारों को सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी दी जाएगी।
सभा स्थल पर पहुंची बसपा मुखिया अपने भाषण में कांग्रेस व भाजपा पर जमकर हमलावर रहीं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद ज्यादातर सत्ता कांग्रेस के हाथों में रही पर गरीबी-बेरोजगारी दूर नहीं हो सकी।
वही भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि दलितों-पिछड़ों व आदिवासियों भाजपा विरोधी है । भाजपा ने आरक्षण को कमजोर करने का काम किया है । बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा आरएसएस, हिंदूवादी व द्वेषपूर्ण नीतियों से सत्ता से बाहर चली जाएगी। नाटकबाजी-जुमलेबाजी भी काम नहीं आएगी। चौकीदारी की नई नाटकबाजी भी नहीं बचा पाएगी। चौकीदार मिलकर अपनी कितनी भी ताकत लगा ले सत्ता में नहीं आने वाले हैं। पीएम मोदी ने पिछले चुनाव में गरीबों-पिछड़ों व मेहनतकश लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाया था पर पूरा नहीं हुआ। जीएसटी से बिज़नेसमैन तबाह हो गए हैं, देश की सीमा सुरक्षित नहीं है । यह सरकार जाने वाली है । मायावती ने अपने प्रत्याशी आफ़ताब आलम को भाषण के दौरान कई बार जनता से जिताने की अपील किया । जनसभा में मौजूद भारी भीड़ को देखकर गठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर थी । इससे पूर्व सभा को गठबंधन के उम्मीदवार आफताब आलम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, एमएलसी सनी यादव, पूर्व सांसद आलोक तिवारी के अलवा चिनकू यादव, विजय पासवान,के.के. गौतम, कल्पनाथ बाबू, सैय्यदा खातून, अरशद खुर्शीद, लालजी यादव, उग्रसेन सिंह, मुमताज अहमद, दिनेश चन्द्र गौतम, अजय चैधरी, भगवान दास, लालचन्द निषाद, वीरेन्द्र चैहान, महताब आलम, गरीब दास, जमील सिद्दीकी आदि का सम्बोधन और उनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।