उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज ग्रापए ने किया अफ्तार पार्टी का आयोजन, बिखरी गंगा-जमुनी तहजीब की छठा | प्रभाव इंडिया
June 1, 2019 6:29 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धर्थनगर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई के तत्त्वाधान में शनिवार को अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें पत्रकारों के साथ साथ रोज़ेदारों, संभ्रांत नागरिकों और सियासी चेहरों की बड़ी संख्या मौजूद रही ।
शनिवार को ग्रापए की तहसील इकाई की तरफ से नगर पंचायत मुख्यालय स्थित बुद्ध सोसाइटी सभागार में अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में रोज़ेदारों के अतिरिक्त आमंत्रित हस्तियों की बड़ी संख्या पहुँची । अफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहज़ीब का खुशमिजाज रंग स्पष्ट देखा गया । इस अवसर पर पत्रकारों के अतिरिक्त क्षेत्र के संभ्रांत एवं राजनीतिक व्यक्तियो की बड़ी संख्या मौजूद रही । सपा नेता चिन्कू यादव, एनए मलिक, अफसर रिज़्वी, पप्पू रिज़्वी, सुधीर श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, मोहम्मद मेहदी, क़ाज़ी शब्बन, आफ़ताब आलम,असग़र जमील, शमीम फारूकी, एसके मेंहदी , ग्रापए अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।