सिद्धार्थनगर | कोबरा के काटने से भाई-बहन की मौत ,परिवार में मचा कोहराम : Prabhav India
August 9, 2019 8:34 am
प्रभाव इंडिया
सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा के करीब ककरहवा क्षेत्र में कोबरा के काटने से दो सगे भाई-बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बीती रात ककरहवा क्षेत्र के दुल्हा गांव में घटी। इससे पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुलहा गांव निवासी अशरफ का सलमान 12 वर्ष का बेटा, और मंतशा 14 साल की बेटी खाना खकर रात में सोये हुए थे कि घर में पहले मौजूद काले नाग ने डंस लिया। शोरगुल होने पर दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा था कि दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
इस हादसे से अशरफ के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है, गांव में भी शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सांप बेहद जहरीला था इसी लिये जहर तेजी से फैला फलतः दोनों की आनन फानन में मोत हो गई।