उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
इटवा विधायक सतीश द्विवेदी को मंत्री बनाये जाने पर जश्न, बधाईयों का लगा ताँता | Prabhav India
August 21, 2019 8:05 am
जीएच कादिर/प्रभाव इंडिया
इटवा-सिद्धार्थनगर । ज़िले के इटवा विधानसभा के भाजपा एमएलए श्री सतीश द्विवेदी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री बनाये जाने को लेकर ज़िले में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है ।
श्री सतीश द्विवेदी को स्वंतत्र प्रभार का राज्य मंत्री बनाये जाने पर उनके विधान सभा क्षेत्र के समाज सेवी मुकेश मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने श्री सतीश जी को मंत्री बनाकर सराहनीय कार्य किया है । उनके मंत्री बन जाने से ज़िले को चहुमुखी विकास को काफी बल मिलेगा । श्री मुकेश मिश्रा ने नवनियुक्त मंत्री सतीश द्विवेदी को बधाई देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बधाई दिया है । अन्य बधाई देने वालों में मुकेश मिश्रा सहित कृष्ण मिश्र नारायण त्रिपाठी,कृष्ण मुरारी दुबे,मनोज सिंह,बाबा विजय दास, अजय गुप्ता, सुधीर त्रिपाठी, पाले बाबा,माधव कसौधन,वाई. एन. उर्फ पिंकू शुक्ल,सुरेश प्रजापति,किशन जायसवाल, मनोज मौर्या, सहजराम यादव,पप्पू शुक्ल,अनिल गिरी,बब्बू दुबे आदि शामिल हैँ ।